कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव का U-Turn, बोले- अब लगवाएंगे ‘भारत सरकार’ का टीका
- लखनऊ. कोरोना वैक्सीनेशन का चार्ज केंद्र सरकार द्वारा अपने हाथों में लेने का ऐलान जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को किया, उसके बाद एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी का टीका बताकर कोरोना वैक्सीनेशन का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि अब वे भारत सरकार का टीका लगवाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने पहले बीजेपी के टीके का विरोध किया था. लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने जनाक्रोश को देखते हुए कोरोना के टीके को मुफ्त लगाने की घोषणा की है तो ऐसे में अब वे भी भारत सरकार का टीका लगवाएंगे.समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा, “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के मुफ्त लगने की घोषणा की. सरकार ने राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी. हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हैं. ‘भारत सरकार’ का टीका हम भी लगवाएंगे. टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं.”
Facebook Comments Box