पीएम मोदी के जन्मदिन पर इन महिलाओं को मिलेगा खास तोहफा, खाते में आएंगे 10 हजार रुपये
सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना ₹10000 दिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को खास तोहफा मिलने जा रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के 74 वें जन्मदिन के मौके पर महिलाओं को एक बड़ी योजना का लाभ मिलने जा रहा है जिसे सुभद्रा योजना नाम दिया गया है.
इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र से फार्म प्राप्त करना होगा. इसके लिए महिलाओं को अलग से कोई पैसे नहीं चुकाने होंगे. फॉर्म भर के संबंधित दस्तावेजों के साथ उसे आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक ऑफिस में जमा करवाना होगा.
10 हजार रुपये सीधे आएंगे खाते में
ओडिशा सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिलाओं को सालाना ₹10000 दिए जाएंगे. ओडिशा सरकार की जानकारी के अनुसार राज्य की तकरीबन एक करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा.
सरकार की ओर से योजना के लिए दिशा निर्देश जारी पहले ही जारी कर दिए गए थे. ओडिशा सरकार 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर इस योजना को शुरू करने जा रही है. इस योजना में महिलाओं को साल में 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में रुपये भेजे जाएं.
वो महिलाएं जो होंगी पात्र और किन्हें रखा जाएगा दूर
सुभद्रा योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होनी जरूरी है. इसके लिए महिलाओं को ओडिशा राज्य की मूल निवासी होना भी जरूरी है. योजना के तहत जो महिलाएं सरकारी कर्मचारी हैं उन्हें लाभ नहीं दिया जाएगा. या फिर जिन महिलाओं के घर में कोई इनकम टैक्स पेयर मौजूद है उन्हें भी इस योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा.
तो वहीं आर्थिक रूप से संपन्न महिलाएं भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी. और जो महिलाएं पहले से ही राज्य की किसी योजना के तहत ₹1500 का लाभ ले रही हैं. उन्हें भी सुभद्रा योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा. वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा. यहां प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे.
इस फॉर्म को भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा. फॉर्म जमा होने के बाद सरकार अपने डेटाबेस से जांच करेगी. अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
- अगर आप टैक्स भरती हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर आपको सरकार की किसी योजना के तहत 1500 रुपये महीना या सालाना 18 हजार से ज्यादा पेंशन मिलता है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं.
- इसके अलावा आप किसी स्कॉलरशिप का लाभ ले रही हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर कोई महिला पूर्व या वर्तमान में विधायक या सांसद रही हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकती हैं.
- इसके अलावा किसी महिला के परिवार से कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक है, उन्हें भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- इसके अलावा वार्ड सदस्य या पार्षद को छोड़कर किसी शहरी स्थानीय निकाय या पंचायती राज संस्था में निर्वाचित जन प्रतिनिधि को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सुभद्रा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे बताएं गए डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
- आधार कार्ड – पहचान वेरिफिकेशन के लिए
- पासपोर्ट साइज फोटो – पहचान के लिए हालिया फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र – आवेदक की उम्र की पुष्टि करने के लिए
- बैंक खाता विवरण – पैसे ट्रांसफर करने के लिए.
- पता प्रमाण – ओडिशा में आवेदक के निवास की पुष्टि के लिए.
- जाति प्रमाण पत्र – यदि लागू हो, तो सामाजिक श्रेणी का विवरण प्रदान करने के लिए.
- आवासीय प्रमाण – ओडिशा के भीतर निवास का वेरिफिकेशन.
- मोबाइल नंबर और ईमेल पता
- हस्ताक्षर
ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए आप किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर फॉ़र्म ले सकते हैं.
- इसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी भर कर ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा कर सकते हैं.
सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस
- आधिकारिक वेबसाइट पर http://subhadra.odisha.gov.in. पर जाएं.
- होम पेज पर “Apply Now” पर क्लिक करें.
- वहां दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी भरें(name, email, phone number, and address).
- इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स, जैसे-आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और फोटो अपलोड करें.
- सभी जानकारी सही से भरकर Submit बटन पर क्लिक कर दें.
इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लि आप टोल फ्री नंबर 14678 पर सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉल कर सकते हैं.