शिवसेना में शामिल हुईं अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर, एमएलसी के लिए नामित
मुंबई,एसपीएन। 2019 की लोकसभा प्रत्याशी और कांग्रेस नेत्री ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से शिवसेना का दामन थाम लिया. शिवसेना में शामिल होते ही उन्हें महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए नामित भी कर दिया गया. मालूम हो लोकसभा चुनाव में हार के बाद क्षुद्र राजनीति का हवाला देते हुए कांग्रेस से बाहर हो गई थी.
कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव
उर्मिला मातोंडकर इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. लेकिन देश में मोदी लहर में उर्मिला मातोंडकर चुनाव हार गई थी. कांग्रेस की जब पूरे देश में बेकदरी होने लगी तो उर्मिला ने राहुल गांधी का साथ छोड़ देना ही बेहतर समझा. लेकिन राजनीति का मोह उन्हें इससे ज्यादा दिन दूर नहीं रख सका. उर्मिला ने धीरे-धीरे शिवसेना से नजदीकियां बढ़ाईं और वो मराठी मानुष वाले टैग के साथ राजनीति करने लगीं.
Facebook Comments Box