दिल्ली बॉर्डर पर जमे हैं किसान, संगठनों के 40 प्रतिनिधि सरकार से कर रहे पांचवें दौर की वार्ता
दिल्ली, एसपीएन। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर 10वें दिन भी गतिरोध जारी है. किसानों और सरकार के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल और मंत्री पीयूष गोयल विज्ञान भवन में किसानों से 5वें दौर की बार्ता कर रहे हैं. सरकार से बातचीत करने के लिए किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधि विज्ञान भवन पहुंच चुके हैं. कृषि मंत्री ने उम्मीद जताई है कि उम्मीद है किसान सकारात्मक सोचेंगे और अपना आंदोलन समाप्त करेंगे.
कृषि कानूनों में बदलाव कर सकती सरकार
सूत्रों का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों में कुछ बदलाव कर सकती है जिसका प्रस्ताव किसानों के समक्ष रखा जाएगा. वहीं किसानों के समर्थन में भारतीय परिवहन संघ ने 8 दिसंबर से हड़ताल करने का ऐलान किया है. इससे पहले, किसानों के मुद्दे पर शनिवार सुबह गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी एक बैठक की.
सरकार ने फिर फोड़ा विपक्ष पर ठीकरा
सरकार ने कहा आज की बैठक में किसानों की शंकाओं को दूर किया जाएगा. बैठक फलदायी होगी और हमें उम्मीद है कि किसान विरोध वापस लेंगे. इसके पहले की बैठकों में, कुछ मुद्दों को स्पष्ट किया जा चुका है, जो बच गया है उस पर सहमति बना ली जाएगी. यह विपक्ष की राजनीति है, वे विरोध-प्रदर्शन को और भड़का रहे हैं. किसान अच्छी तरह समझ रहे हैं इस बिल के मारध्यम से सरकार किसानों को और समृद्ध बनाना चाहती है.