यूपी के कौशांबी में सड़क हादसे में आठ की मौत
लखनऊ,एसपीएन।उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में स्कॉर्पियो पर बालू से लदा एक ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. कौशांबी के कड़ा कोतवाली इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
टायर फटने की वजह से पलट गया ट्रक
कौशांबी के जिलाधिकारी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. स्कॉर्पियो कार के अंदर 8 व्यक्ति सवार थे, जिस पर ट्रक पलट गया. ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से वह पलट गया. आगे की जांच की जा रही है. घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे हैं.
Facebook Comments Box