WhatsApp Icon Join on Whatsapp

फेसबुक पर सक्रिय हैं विकास दुबे के नाम से कई फैन पेज

कानपूर के गैंगस्टर विकास दुबे को मरे हुए 6 महीने बीत चुके. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करके विकास दुबे ने कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में काफी हंगामा किया था.

जुर्म और आतंकी के इस युग का अंत तब हुआ जब विकास दुबे की मृत्यु पुलिस वाहन के पलटने से हो गई. लेकिन वहीँ विकास के समर्थक आज भी उसे अपना रॉबिनहुड मान रहे है.

विकाश दुबे के प्रशंसक सोशल मीडिया नेटवर्क इंस्टाग्राम और फेसबुक पर प्रोफाइल और पेज बना कर आज भी उसे जिंदा रखे हुए हैं. इतना ही नहीं ये पेज काफी सक्रिय भी हैं.

विकास दुबे फैन क्लब, विकास दुबे कानपुर वाला, पंडित विकास दुबे इत्यादि नामों से फेसबुक पर कई  पेज और ग्रुप सक्रिय है.

इन फेसबुक पेजों पर डाले गए पोस्टों में कहीं विकास दुबे को जिंदा लौट कर आने की बातें की जा रही है तो कहीं योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की. तो कहीं  विकास दुबे को रॉबिनहुड बनाकर महिमामंडित किया जा रहा है.

शुरु में तो कानपुर पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया पर जैसे-जैसे इन फेसबुक पेजों के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई कानपुर पुलिस ने इन पेजों पर नजर रखना शुरू किया.

रूलर एसपी बृजेश कुमार की माने तो पुलिस लगातार इन पेजों पर नजर बनाए हुए यह और यह देख रही है कि कहीं इन पेजों पर कुछ आपत्तिजनक तो पोस्ट नहीं किया जा रहा है.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button