पबजी खेलने से मना करने पर मां की ली जान
16 साल के बेटे ने न सिर्फ अपनी मां की हत्या की बल्कि 3 दिन तक उसकी लाश के साथ घर पर बिताया बल्कि अपनी मां को तड़पता हुआ भी देखता रहा. इतना ही नहीं 10 घंटे तक बेटा अपनी मां के मरने का इंतजार भी करता रहा
- मोबाइल पर गेम खेलने से मना करने पर 16 साल के लड़के ने अपनी मां को मारी गोली।
- पिता ने आरोपी बेटे को मांफ करने की गुजारिश की है।
- पिता की इस गुजारिश पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया है।
Lucknow PUBG Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घटी कत्ल की दिल दहला देने वाली कहानी को जिसने सुना वह हैरान है। पबजी गेम खेलने से मना करने पर एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी। हैरानी की बात यह है कि बेटे को अभी भी इस बात का कोई अफसोस नहीं है। बल्कि मां को गोली मारने के बाद वह आराम से बगैर कोई चिंता के तीन दिन तक दोस्तों के संग उसी घर में पार्टी करता रहा। इस मामले में हैरानी की एक और बात सामने आई है कि पिता ने आरोपी बेटे को मांफ करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि पत्नी तो चली गई अब इकलौता बेटा न जाए। हालांकि पिता की इस गुजारिश पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया है।
आरोपी बेटे ने पूछताछ में दिए चौंकाने वाले जवाब
मामले में पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने कई चौंकाने वाले जवाब दिए हैं। पुलिस ने जब आरोपी बेटे से पछतावा को लेकर सवाल किया तो मालूम चला कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी अभी तक आरोपी बेटे कोई मलाल नहीं हैं। पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसने अपनी मां को रात में सोते समय पापा की पिस्टल से गोली मारी।
छोटी बहन को चुप रहने के लिए धमकाता था आरोपी
उसने बताया कि घटना के बाद वह छोटी बहन को चुप रहने के लिए लगातार धमकाता रहा। दोस्तों संग जमकर क्रिकेट खेला। लाश की दुर्गंध छिपाने के लिए घर में रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा। पुलिस ने जब घर में पार्टी करने पर सवाल किया तो उसने कहा कि रात में डर गया था और बहुत दिनों से उनके साथ मूवी नहीं देखी थी और वो सब बोल रहे थे, तब मैंने कहा कि चलो घर चलें।
पोर्न देखने से मना करती थीं मम्मी
आरोपी बेटे ने बताया कि पोर्न देखता था और मम्मी मना करती थीं। लड़के ने कहा कि मेरे दोस्त देखते हैं लेकिन उनको कोई कुछ नहीं कहता था। इसके अलावा पूछताछ में लड़के ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह बाहर से खाना लेने जाता था और जो खाने को जी करता था वह लेकर घर आता था।
गौरतलब है कि पबजी गेम न खेलने देने से नाराज बेटे ने शनिवार देर रात अपनी मां को सोते समय गोली मार दी। मृतका के पति सेना में नौकरी करते हैं जो घटना की जानकारी होने पर पश्चिम बंगाल से बुधवार को लखनऊ पहुंचे।