मुलायम सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका, बीजेपी सांसद बोले क्यों ली भाजपा की वैक्सीन
एसपीएन, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना के टीके की पहली डोज लखनऊ में ले ली हैं. वैक्सीन लगवाते हुए मुलायम सिंह यादव की तस्वीर सेाशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 81 साल के मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इससे पहले उनकी बहू अपर्णा यादव ने भी पिछले महीने लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई थी.
लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
उन्होंने डॉक्टर्स, रिसर्चर्स और वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील भी की थी. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करते हुए कहा था कि वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. ये टीका तो भाजपा वालों का टीका मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं. सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला था.
सदी का सबसे घटिया बयान अखिलेश का
वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद एसपी सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा वैक्सीन कोई गलत चीज नही है. वैक्सीन के बारे में जो अफवाह है इसके पीछे विपक्ष के नेता हैं. उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान को इस सदी का सबसे घटिया बयान बताया जिसमें अखिलेश ने कहा था कि ये भाजपाई वैक्सीन है मैं नहीं लगवाऊंगा.
अंग्रेजी का विरोध कर, खुद पढ़ने गए ऑस्ट्रेलिया
उन्होंने पूछा कि फिर आखिर उन्होंने क्यों लगवा ली भाजपा की ? उन्होंने अखिलेश यादव के बारे में कहा कि अंग्रेजी का विरोध करो, खुद पढ़ने जाओ ऑस्ट्रेलिया। वैक्सीन का विरोध करो-खुद वैक्सीन लगवाओ. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को ऐसा नहीं कहना चाहिए था क्योंकि जिन लोगों की अपने नेता में अगाध श्रद्धा होती है वो उनके अंध भक्त होते हैं. उन्होंने कहा अखिलेश यादव अपने समर्थकों, प्रशंसको,अनुयायियों को अपील करें वो लोग वैक्सीन लगवाए.