WhatsApp Icon Join on Whatsapp

दोनों पालियों में अर्धशतक लगा कर शेफाली वर्मा ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकार्ड

एसपीएन, पटना। गावस्कर के बाद शेफाली वर्मा ऐसे दूसरी क्रिकेट खिलाड़ी है जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की ओर से दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया हो. उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. दरअसल शेफाली ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रही 17 साल की शेफाली वर्मा ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

4 रनों से शतक से चूक गई सेफाली

टेस्ट में डेब्यू करने वाली सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने धूम मचा दी है. अपने डेब्यू मैच में शेफाली महज 4 रनों से शतक पूरा करने से चूक गई. पहली पारी में उन्होंने 125 गेंदों में 96 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक ठोका. इस प्रकार 17 वर्षीया सेफाली ने 50 साल बाद सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

1971 में गावस्कर ने बनाया था यह रिकार्ड

बता दें कि गावस्कर ने 6 मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने पहली पारी में 65 रन, वहीं दूसरी पारी में 67 रन बनाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के लिए विजयी रन भी बनाए थे. इसी मैच में भारत को वेस्टइंडीज के ऊपर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल हुई थी. सेफाली ने यह रिकार्ड भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच ब्रिस्टल के मैदान पर बनाया.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button