88 रन पर ढेर हुए भारत के शेर, कोई बल्लेबाज नहीं पार कर पाया दहाई का आंकड़ा

टीम के सर्वोच्च स्कोरर मयंक अग्रवाल रहे जिन्होंने नौ रन बनाए. हनुमा विहारी ने आठ रन बनाए. भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.

एडिलेड, एजेंसी । भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ही सिमट गई. यह टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर है, हालांकि मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हुए और इसी कारण भारत पारी समाप्त हो गई. मोहम्मद शमी को जब गेंद लगी तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 36 रन था और शमी के रिटायर्ड हर्ट होने पर पारी समाप्त मानी गई

जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों की जररूत

अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 89 रनों की जररूत है. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में उसने 191 रनों पर ढेर कर दिया था और दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी. तीसरे दिन वह लगातार विकेट खोती रही.

भारत का अबतक सबसे कम स्कोर 42 रन

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट में उसके सबसे कम स्कोर पर समेट दिया. इससे पहले टेस्ट में भारत का सबसे कम स्कोर 42 था, जो उसने 20 जनवरी 1974 को लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. दूसरी पारी में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे केई कमाल नहीं कर पाए. कोहली ने चार रन बनाए. पुजारा और रहाणे खाता भी नहीं खोल पाए.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button