आरा में हर्ष फायरिंग में एक महिला की मौके पर हुई मौत, दूल्हन समेत छह लोग घायल
एसपीएन, अररिया : बिहार के अररिया में रोंगटे खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी समारोह में सिंदूरदान की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दुल्हन समेत छह लोगों घायल हैं. घटना नरपतगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुल्हन की भाभी की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि दुल्हन की भाभी शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में लड़की पक्ष से 50 वर्षीय संजय यादव, 30 वर्षीया संजिला देवी, 30 वर्षीया जाला देवी, 60 वर्षीया सुदामा देवी शामिल हैं, ये सभी बीबीगंज पंचायत के वार्ड संख्या आठ के रहने वाले हैं. वहीं, लड़का पक्ष से दूल्हे के बहनोई मुकेश यादव को गोली लगी है. दुल्हन नीलम कुमारी के बांह में गोली लगी है. घटना अहले सुबह तीन बजे की बताई जा रही है.
भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद सभी बाराती गांव छोड़कर भाग निकले. कुछ बाराती गांव में ही अपनी गाड़ियां छोड़ कर चले गए. सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह और थानाध्यक्ष शैलेष कुमार पांडेय ने गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.