WhatsApp Icon Join on Whatsapp

भागलुपर से जुड़े हैं कन्हैयालाल हत्याकांड के तार, एनआई की हिरासत में एक संदिग्ध

एसपीएन, भागलपुर :  नुपुर शर्मा के विवाद से जुड़े कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआइए ने बिहार के भागलपुर निवासी मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. मंगलवार को हैदराबाद के संतोष नगर में उसे हिरासत में लिया गया. मुनव्वर हुसैन अशर्फी काे 14 जुलाई को जयपुर में एनआईए के सामने पेश होने का नोटिस दिया है.

भागलपुर के माछीपुर का है मुनव्वर

मोहम्मद मुनव्वर हुसैन अशर्फी भागलपुर के माछीपुर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है. हैदराबाद पहुंचे एनआइए की टीम ने अशर्फी के घर की तलाशी भी ली है. मुनव्वर अशर्फी हैदराबाद में ही रह रहा है और वह पिछले कुछ सालों से यहां इस्लामिक मदरसा और तौहीद केंद्र चला रहा था. बताया जाता है कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े एक संदिग्ध ने मुनव्वर अशर्फी को फोन किया था.

देता है ऑनलाइन धर्म की शिक्षा

मुनव्वर की दो बेटी व एक बेटा है. मुनव्वर के पिता का नाम मोहम्मद मंसूर आलम है. वह करीब 15 साल से तौहीद केंद्र चलाकर लोगों को धर्म की शिक्षा देता है. ऑनलाइन भी शिक्षा दी जाती है. मुनव्वर पांच भाई है जिनमें दो भाई हैदराबाद में रहते हैं. दो भाई मुंबई में रहते हैं जबकि एक भाई भागलपुर में ही हाई स्कूल में शिक्षक हैं. मुनव्वर के आज ट्रेन से शाम तक भागलपुर अपने घर आने की संभावना है.

एनआइए ले रही है जानकारी

गौरतलब है कि भाजपा नेत्री नुपूर शर्मा के एक बयान को लेकर छिड़े विवाद के बीच राजस्थान के उदयपुर में 27 जून को पेशे से दर्जी कन्हैयालाल को मौत के घाट उतार दिया गया था. कन्हैयालाल की हत्या गला रेतकर बेहद निर्ममता से कर दी गयी और दो हत्यारों ने वीडियो जारी कर अपना जुर्म कबूला था. अब एनआइए इस घटना से जुड़े नये खुलासे रोज कर रही है. एनआइए इस मामले की तह में जाकर जानकारी ले रही है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button