WhatsApp Icon Join on Whatsapp

इस्लामिक स्टेट का नया एडिशन, टार्गेट बिहार भाजपा के फायरब्रांड नेता, बढ़ाई सुरक्षा

एसपीएन, डेस्क : इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा के कई नेताओं पर हमले की आशंका जताई जा रही है. इनमें कुछ बिहार से भी जुड़े हैं. इसका खुलासा खुफिया एजेंसी आइबी ने किया है.

सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी लेटर के अनुसार, ‘@khorasandairy” ने टि्वटर पर भी 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रान्त के कवर पेज को शेयर किया था. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है. वॉयस ऑफ खुरासान पत्रिका ने अपने नए एडिशन में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले की बात को लिखा है. इस बात के सामने आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया है.

पुलिस मुख्यालय ने किया अलर्ट

बिहार में टेरर मॉड्यूल के खुलासे के बाद लगातार बड़ी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. फुलवारी शरीफ मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज पुलिस रिमांड पर था. उसके फोन से नूपुर शर्मा का नंबर और पता मिला था. उस पर हमले की तैयारी थी. सूत्रों के अनुसार उसके फोन से यह भी पता चला है कि बिहार बीजेपी के आठ नेता भी इन लोगों के निशाने पर थे. सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है.

मुस्लिमों को उकसाने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट के जरिए अंसार गजावातुल हिन्द के नए अंतरिम कमांडर अमीर गाजी खालिद इब्राहिम ने भारतीय मुस्लिम युवाओं को उकसाने की कोशिश की है. पोस्ट में कहा गया है भारत के मुस्लिम युवाओं को समय पर एहसास होना चाहिए कि उनके दर्द और पीड़ा के लिए जिम्मेदार लोग सिर्फ गौ पुजारी नहीं इसमें भारत की ब्राह्मण सरकार, अदालतें और उनकी पुलिस और सेना शामिल हैं.

बिहार के इन नेताओं पर खतरा

बता दें कि बिहार बीजेपी के कई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया जैसे नेता हिंदुत्व को लेकर बोलने में मुखर रहे हैं. बीजेपी के कई नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी मिली है. गिरिराज सिंह को भाजपा का फायर ब्रांड माना जाता है. गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली है, जबकि संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button