लालू की बेटी पर भड़के अश्विनी चौबे के बेटे, बताया.. भाइयों की तरह अज्ञानी

पटना, एसपी नेटवर्क : अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत ने रोहिणी आचार्य पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में एयर कंडीशनर में बैठकर तेजस्वी और तेजप्रताप की बहन रोहिणी आचार्य मेरे विषय में अपने अनर्गल पोस्ट के माध्यम से अपने अज्ञान का परिचय दे रही हैं. चूंकि उन्हें सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है. वह भी अपने 9वीं फेल भाइयों की तरह ही अज्ञानता का परिचय दे रही हैं.
तस्वीरों पर हो रही है सियासत
इन दिनों बिहार में तस्वीरों पर जमकर सियासत हो रही है. पहले पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप यादव की विभागीय बैठक में उनके जीजाजी शैलेश कुमार की तस्वीर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की समीक्षा में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आई.
सरकारी व गैर सरकारी में अंतर
आरजेडी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत की तस्वीर पोस्ट कर पलटवार कर दिया. अब इस मामले में अर्जित ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ में नहीं आता है, तभी मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं.