WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पहली बार UP POLICE के किसी SP को ज़िंदा या मुर्दा पकड़ने पर रखा गया 50 हज़ार का इनाम

पुलिस के द्वारा अक्सर गुंडों या गैंगस्टर को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए इनाम घोषित करने के बारे में तो आप ने बोहोत सुना होगा. आप ने कभी पुलिस अधिकारी के खिलाफ वारंट निकलने की बात भी सुनी होगी. परन्तु क्या कभी किसी पुलिस अधिकारी वो भी आई प एस रैंक के अधिकारी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए इनाम रखने की बात सुनी है ? अगर नहीं तो आइये जानते हैं .


उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी हैं मणिलाल पाटीदार, जिनके नाम उनके ही डिपार्टमेंट ने वारंट निकाला है. वारंट भी ऐसा वैसा नहीं है. महोदय को जिंदा या मुर्दा पकड़ने वाले को उत्तर प्रदश पुलिस नगद 50,000(पचास हज़ार का इनाम देगी).

दरअसल उत्तर प्रदेश के क्रशर व्यापारी इन्द्रलाल त्रिपाठी के हत्या के आरोप में बाँदा के ऑय जी रेंज के० सत्यनारायण ने उक्त केस में फरार चल रहे मणिलाल पाटीदार को जिंदा या मुर्दा पकड़ वाने वाले को 50,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है.

बाएं से: मृतक इंद्र लाल त्रिपाठी और फरार एस० पी० मणिलाल पाटीदार

मामले में संलिप्त अन्य पुलिस अधिकारी तात्कालिक एस ओ देवेन्द्र की पहले की गिरफ़्तारी हो चुकी है . पुलिस द्वारा तात्कालिक एस पी  मणिलाल पाटीदार को पड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है. हालाँकि ये टीम मणिलाल पाटीदार को धर दबोचने में विफल रही. अंततः आई जी ने एस पी मणिलाल पाटीदार को जिंदा या मुर्दा पकड़वाने वाले को 50,000 के इनाम की घोषणा की है.

भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब पुलिस के किसी अधिकारी के खिलाफ खुद पुलिस को ही इनामी वारंट निकालने की जरूरत आन पड़ी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button