बंगाल में सियासी जमीन खिसकते ही बौखला गई हैं ममता बनर्जी : मंगल पांडे
पटना, एसपीएन, वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्य के स्वास्थ मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा हमले के प्रयास की भर्त्सना की है. उन पर यह हमले के बहाने लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा विपक्षी दलों की सियासी जमीन खिसक चुकी है और बौखलाए हुए हैं. अध्यक्ष की सुरक्षा की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल की सीएम की, जबकि उनके ही कार्यकर्ता हमले में शामिल थे.
राज्य में तीन प्रेक्षागृह का होगा निर्माण
विधान सभा चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देख टीएमसी की नेता ममता बनर्जी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी हैं.चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की स्मृति में राज्य में तीन प्रेक्षागृह तथा पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, पश्चिम चंपारण के बेतिया और मुजफ्फरपुर के जिला मुख्यालयों में आडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा.
प्रेक्षा गृह के लिए 41.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति
बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कला के समग्र विकास के साथ अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में दो हजार लोगों की क्षमता वाले प्रेक्षा गृह के निर्माण के लिए विभाग ने 41.86 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.
लोक वित्त समिति को भेजा प्रपोजल
इसके लिए कार्यान्वयन एजेंसी भवन निर्माण विभाग ने प्राक्कलन की 41.86 करोड़ की राशि अनुमोदित करते हुए लोक वित्त समिति को भेज दिया है. इसके तहत प्रेक्षा गृह में कन्वेंशन सेंटर, आॅडियो विजुअल कक्ष, आर्ट गैलरी, महिला-पुरूष कलाकारों के लिए दो ग्रीन रूम, भीआईपी. लांज, डिजी सेट सहित अन्य अवयवों का निर्माण कराया जाएगा.