अनशन पर बैठे किसानों की पीएम से अपील, सुनें हमारे भी मन की बात
एसपीएन,नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच अनशन पर बैठे किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी से फिर अपील की है. किसानों ने पीएम से अपील करते हुए कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करना चाहिए. आज सिंघु और टिकरी बॉर्डर समेत कई सीमाओं पर किसान एक दिन के अनशन पर बैठे हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान
किसानों ने कृषि कानून पर सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पीएम मोदी को सामने आना चाहिए और किसानों से सीधे बातचीत करनी चाहिए. उन्हें किसानों की बातों को भी सुनना चाहिए. किसानों की मांग है कि इन तीनों कानूनों को रद्द कर दिया जाए. किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन
अनशन से पहले किसान यूनियनों ने यह भी कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हम सरकार को जगाना चाहते हैं। इसलिए, हमारे संयुक्त किसान मोर्चा के 40 किसान नेता आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. उनमें से पच्चीस सिंघू बॉर्डर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और 5 उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर बैठेंगे.