WhatsApp Icon Join on Whatsapp

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई को गोली मारने वाले शूटर्स चढ़े पुलिस के हत्थे

 

एसपीएन, सहरसा। 30 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत के भाई और यामाहा मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक राजकुमार सिंह पर गोली चलाने वाले शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैजनाथपुर चौक के समीप घटी इस घटना में राजकुमार सिंह के एक स्टाफ भी घायल हो गया था.

पांच लाख में तय हुआ था सौदा

सहरसा की एसपी लिपि सिंह ने कहा घटना जमीनी विवाद में कॉन्ट्रेक्ट किलिंग से जुड़ा है, जिसका सौदा पांच लाख रुपए में तय किया गया था. यामाहा शोरूम मालिक राजकुमार सिंह के छोटे भाई और शहर के मशहूर व्यवसायी उमेश दालान के बीच पूर्व से जमीनी विवाद था. उमेश दालान ने विक्की चौबे नामक अपराधी को सुपारी दी थी, जिसमें अपराधी असफल रहे.

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की पहचान

30 जनवरी को अपराधियों ने राजकुमार सिंह और उनके एक कर्मचारी के ऊपर अचानक हमला कर दिया. अपराधियों ने सरेआम दोनों लोगों के ऊपर गोलीबारी कर उन्हें जख्मी कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की. जांच के दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया.

फोन लोकेशन के आधार आए गिरफ्त में

एसपी ने बताया कि उनके फोन के लोकेशन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला में पुलिस द्वारा छापेमारी कर वहां से बिंदेश्वरी यादव नामक कुख्यात सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button