गोईठा में घी डालने जैसी’ है नीतीश की नीति जनसंख्या नियंत्रन कानून पर उठाए सवाल
एसपीएन, पटना : पार्टी से निकाले जाने के बाद जदयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ खुल कर मोर्चा खोल दिया है. अब वह सीधे नीतीश कुमार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. जिसमें उन्हें बीजेपी नेताओं का भी साथ मिल रहा है.
ट्वीट कर कसा तंज
जदयू के पूर्व प्रवक्ता रहे डाक्टर अजय आलोक अब उन मुद्दों पर भी बोल रहे हैं जो जिनपर पार्टी में रहते हुए वह बोलने से परहेज करते थे. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि नीतीश की जनसंख्या नियंत्रण नीति ‘गोईठा में घी डालने जैसा’ है. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रन कानून को लेकर नीतीश कुमार के स्टैंड पर ही सवाल उठा दिया.
साफ नहीं है स्टैंड
अजय आलोक ने विकीपीडिया के एक आंकड़े का हवाला देते हुए ट्वीट किया है 11 वर्षों के बाद बिहार की आबादी 13 करोड़ हो गई मतलब 30% की बढ़ोतरी, धर्म विशेष की आबादी 1.74 करोड़ से बढ़ कर लगभग 2.5 करोड़ हो चुकी हैं, मतलब 40% से ऊपर लेकिन कानून नहीं बने. ये अगर किसी राजनीतिक दल का स्टैंड है कि कानून नहीं बने सिर्फ जागरूकता करिए तो गलत है,
गिरिराज ने किया समर्थन
अजय आलोक के इस ट्वीट का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन करते हुए ट्वीट किया है अजय आलोक जी आपने सही लिखा है. जनसंख्या नियंत्रण कानून को राजनीति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. अगर 1979 में चाइना (चीन) जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कड़ा कानून नहीं बनाया होता तो आज दुनिया के सामने सशक्त चाइना नहीं होता.