WhatsApp Icon Join on Whatsapp

रिलीज़ के 3 घंटे बाद ही लीक हुई शाहरुख़ खान की जवान

Jawaan Full Movie Leaked Online: पठान के निर्माताओं की अपील के बावजूद फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है।

 

Jawaan Movie Leaked Online:

‘जवान’ के निर्माताओं की एंटी-पायरेसी याचिका के बावजूद फिल्म रिलीज से पहले ही ऑनलाइल लीक होने की खबर सामने आई है। ‘जवान’ रिलीज से एक दिन पहले ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक हुई Jawaan

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक Jawaan रिलीज से एक दिन पहले दो वेबसाइट पर लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि 123mkv और 9xmovies पर फिल्म लीक की गई है।

Jawaan Leaked Online

प्रोड्यूसर ने की अपील

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान की ‘जवान’ एक के बाद एक सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म 1000 करोड़ के आंकड़े को जल्द ही पार कर सकती है. शाहरुख खान के चर्चे इस समय इंडस्ट्री में खूब हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही जवान की डाउनलोड लिंक 

सोशल मीडिया पर थिएटर्स के अंदर की कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं जिनमें फैंस फिल्म के डायलॉग्स पर सीटी बजाते और म्यूज़िक पर डांस करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच जवान की तारीफ उस सेल्फ क्लेम क्रिटिक ने की है जो अक्सर हर मूवी की बुराई ही करता है या सेलेब्स का मज़ाक ही उड़ाता है . वैसे तो आप समझ ही गए होंगे, हम बात कर रहे हैं कमाल आर खान यानी केआरके की.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button