डाईमेज कंट्रोल के लिए आगे आए जदयू के आरसीपी तो बीजेपी के नीरज ने खोला मोर्चा
एसपीएन, पटना: बिहार में मंत्रियों और अधिकारियों के बीच कार्यशैली को लेकर उपजे विवाद के बीच कुछ मंत्रियों द्वारा अधिकारियों के रवैए पर सवाल खड़े किए जाने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के लगाए आरोपों का तूफान अभी थमा भी नहीं था की बिहार सरकार के ही वन पर्यावरण मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने भी मदन सहनी के बयान का समर्थन कर दिया.है. वहीं दूसरी ओर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने उाइमेज कंट्रोल करते हुए कहा अधिकारी और नेताओं को अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी और आपसी समझ बनी रहनी चाहिए.
गलत फहमी में हैं तेजस्वी
मंत्री मदन सहनी की नाराजगी पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू तो उनका अपना घर है और कोई नाराज़ है तो कहेगा नहीं. नेता का अपना रोल है और अधिकारी का अपना रोल है. आरसीपी ने कहा कि जो अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से समझ लिया उसे कहीं परेशानी नहीं होती है ऐसे में दोनों को समय-समय पर प्रशिक्षण लेते रहना चाहिए. तेजस्वी यादव के सरकार गिर जाने के दावे पर भी चुटकी ली. आरसीपी ने कहा कि तेजस्वी यादव बहुत दिनों से ये दावा कर रहे हैं. उनके दावे पर हम क्या कहें, वो बहुत गलत फहमी में हैं. बिहार की सरकार स्थिर है. सरकार चलेगी इसमें कही कोई दिक़्क़त नहीं है.
आमने-सामने बिठा कर हो बात
नीरज ने कहा कि जनता को जवाब मंत्रियों और विधायकों को देना होता है ना की अधिकारियों को लेकिन कई बार अधिकारी मीडिया के सामने आकर विभाग के योजनाओं की जानकारी दे देते हैं और मंत्रियों को इसकी जानकारी बाद में होती है. बब्लू ने कहा कि जदयू के मंत्री ने जब सवाल उठाया है तो कोई तो गम्भीर बात होगी. नीरज कुमार ने कहा कि अगर भाजपा के कोई मंत्री उठाते तो कोई और अर्थ निकाला जाता. इस बीच मीडिया के सामने कह दिया तो क्या बात हो गई है. नीतीश कुमार मंत्रियों और अधिकारियों को आमने-सामने बिठाएं और क्या समस्या मंत्रियों को हो रही है इस पर बात होनी चाहिए.