WhatsApp Icon Join on Whatsapp

मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, नीतीश समेत 30 मंत्री कैबिनेट में हुए शामिल

एसपीएन, पटना । बिहार में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हो रही देरी को लेकर लगने वाले कयासों का आज पटाक्षेप हो गया. सरकार गठन के लगभग तीन महीने बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. राजधानी स्थित राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.

बीजेपी के पहले मुस्लिम मंत्री शाहनवाज

जिन नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली, उनमें बीजेपी के शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम, नारायण प्रसाद, नितिन नवीन और नीरज सिंह बबलू शामिल हैं. जेडीयू कोटे से श्रवण कुमार, लेसी सिंह, संजय झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार और मदन सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली है. कैबिनेट विस्तार के बाद कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कुल 30 मंत्री हो गए हैं, जिसमें बीजेपी के 16, जेडीयू के 12 और वीआईपी और हम के एक-एक मंत्री हैं.

शाहनवाज ने उर्दू, संजय ने मिथिला में ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी एमएलसी सैयद शाहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ ली. जबकि, जेडीयू नेता संजय झा ने मिथिला में मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार में दो मुस्लिम, चार राजपूत, दो कुशवाहा, दो ब्राह्मण, तीन अतिपिछड़ा, दो दलित, एक कुर्मी और एक कायस्थ नेता को शामिल कर समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को शामिल किया गया है. कई मंत्री ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button