बवाल के बाद बिहार के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपीएन, पटना :अग्निपथ योजना पर हुए उपद्रव को लेकर बिहार सरकार की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। गृह विभाग की ओर से पटना के कुछ इलाके सहित 12 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने बताया की भोजपुर,सारण,कैमूर, औरंगाबाद रोहतास,बक्सर, नवादा,पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय,वैशाली में 48 घण्टे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म बंद
जब सरकार ने एक साथ बिहार के कई जिलों में इंटरनेट और टेलीफोन मोबाइल सेवा को बंद करने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के मुताबिक एक साथ 12 जिलों में इंटरनेट, टेलीफोन मोबाइल सेवा के साथ सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है.
310 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी
वहीँ बिहार के अलग अलग जिलों में 310 से अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीँ उपद्रवियों को पहचान कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अबतक अलग अलग जिलों में कुल 60 एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीँ पटना के अलग अलग स्थानों पर उपद्रवियों को पहचान कर 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.