इंडिया में वैक्सीनेशन का रिकार्ड, एमपी टाॅप, दिल्ली रही फिसड्डी, पीएम बोले शानदार भारत

एसपीएन, नई दिल्ली : देश में अबतक 28.33 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें 23.27 करोड़ को पहली डोज और 5.05 करोड़ को दोनों डोज लग चुकी है. एक दिन में सबसे अधिक 16.70 लाख वैक्सीन कर मध्य प्रदेश अव्वल, जबकि कर्नाटक 11.11 लाख वैक्सीन डोज के साथ दूसरे नंबर पर रहा. यूपी 7.16 लाख वैक्सीन कर तीसरे नंबर पर रहा. वहीं दिल्ली में महज 76282 वैक्सीन लगाई जा सकी और इस मामले में फिसड्डी रही.
पीएम ने फ्रंटलाइन वारियर्स को सराहा
वैक्सीनेश के इस रिकॉर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने देश में सोमवार को रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जाने को ‘हर्षित करनेवाला’ कार्य करार दिया और कहा कि महामारी से लड़ाई में टीका सबसे मजबूत हथियार है. पीएम मोदी ने एक दिन में रिकार्ड ब्रेकिंग 8.5 मिलियन वैक्सीन डोज देने पर बधाई दी है.पीएम ने वैक्सीन लगवाने वालों को शुभकामनाएं दी है और फ्रंटलाइन वारियर्स को सराहा है.
मध्य प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड
अकेले एमपी में ही 13 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. एमपी सरकार ने दस लाख लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा था, लेकिन 3 लाख 72 हजार ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. अभियान के पहले दिन प्रदेश में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 15 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए, जो एक रेकॉर्ड है. यह पूरे देश में किए गए कुल टीकाकरण का 20 प्रतिशत है.
नई गाइडलाइन के पहले दिन ही बना रिकॉर्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार को शाम 7 बजे तक 80,96,417 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. यह एक दिन में कोविड वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन से टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन उत्पादन में से 75 फीसदी हिस्सा खुद खरीद रही है जबकि 25 फीसदी टीका प्राइवेट अस्पताल खरीद सकेंगे.