लड़ना है चुनाव तो पहले लेनी होगी वैक्सीन सितंबर से नवंबर के बीच होगा पंचायत चुनाव
एसपीएन, पटना। पंचायत चुनाव ईवीएम से कराया जाना है लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग ईवीएम की व्यवस्था में जुट गया है. निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर नए सिरे से मंथन में जुटा है. यह संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष सितंबर से लेकर नवंबर के बीच बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न करवाये जाएंगे. इस बीच बिहार सरकार टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जो शर्त रखी है उससे पंचायत चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीकाकरण
बिहार में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सरकार का दावा है कि राज्य के लोग बढ़-चढ़कर कोरोना का टीका ले रहे हैं. एक दिन में छह लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर बिहार इस दिशा में देश का अव्वल राज्य बन गया है. देश भर में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. इन सबके बीच खबर यह भी है कि कुछ लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं. जिसको लेकर अब पंचायती राज विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है.
मंत्री ने राज्य निर्वाचन आयोग से की अपील
पंचायती राज मंत्री ने कहा वे चाहते हैं पंचायत प्रतिनिधि सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सिनेशन ड्राइव में हिस्सा लें. पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन नहीं लेने वाले व्यक्ति चुनाव न लड़ सकें. इस पर विभाग कार्य करे. सरकार चाहती है कि संक्रमण जड़ से समाप्त हो. इसके लिए पंचायत के हर व्यक्ति अपने दायित्व को समझें, और टीका लें. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन लोगों को पंचायत का चुनाव लड़ना है, तो उन्हें सबसे पहले वैक्सीन लेनी होगी. तभी वह चुनाव लड़ सकें, तभी आयोग उन्हें उम्मीदवार घोषित करें
आयोग तैयारी शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी
बता दें कि बिहार में पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. 15 जून से पंचायती राज व्यवस्था का काम परामर्शी समिति संभाल रही है. कोरोना काल में बिहार सरकार ने चुनाव होने तक यह व्यवस्था लागू की है. पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार ने तात्कालिक व्यवस्था के तहत परामर्शी समिति बनाने का निर्णय लिया था. अब चूंकि कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.