किसानों पर मानसून के साथ पीएम भी मेहरवान, आने वाली है सम्मान की 9वीं किश्त
एसपीएन, नई दिल्ली : एक तरफ जहां कई राज्यों में मानसून मेहरबान है तो केंद्र सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करने जा रही है. किसानों की पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 2-2 हजार रु की 8 किस्तें दी जा चुकी हैं.
लघु व सीमांत किसानों को मिलता है लाभ
गौरतलब है कि इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है. केंद्र सरकार ने राज्यों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी पात्र किसानों को इसका लाभ मिले सके. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की आए बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है, जिसका फायदा करीब लघु और सीमांत को मिलता है. सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है. इसकी पूरी तयारी कर ली गई है. तो अगर आपने भी इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया है तो तुरंत लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
खत्म होने वाला है 9वीं किस्त का इंतजार
आपको बता दें कि अगली यानी 9वीं किस्त जल्दी ही किसानों के खाते में भेजा जाएगा. मगर हर बार ऐसा होता है कि सभी किसानों को इस योजना की किस्त नहीं पहुंचती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या इस बार आपको पैसा नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आपको बता दें कि लाभार्थियों का पैसा दस्तावेज पूरे न होने या आधार, खाता संख्या और बैंक खाते में गलती के चलते फंस जाता है. अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा.
इस प्रोसेस से कर सकते हैं चेक
नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. अब बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.