WhatsApp Icon Join on Whatsapp

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू का कहर, महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा पक्षियों को मारने की तैयारी

एसपीएन, भोपाल।  कोरोना का संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि देश में बर्ड फ्लू के दहशत ने लोगों को एक बार फिर से डरा दिया है। देश के कई राज्यों को बर्ड फ्लू ने अपनी चपेट में ले लिया है. कई राज्यों में कौओ और मुर्गों की मौतें हुई हैं, जबकि कई राज्यों में उन्हें मारना पड़ा है. केरल में तो मुर्गों और बत्तखों को मारना शुरू कर दिया गया है। वहीं, हरियाणा के पंचकूला जिले की फर्म में बीते 10 दिन के दौरान चार लाख से अधिक पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों में अभी बर्ड फ्लू का कहर जारी है.

आईसीएआर ने जताई चिंता

मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित केंद्रीय प्रयोगशाला आईसीएआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीज ने मंगलवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में 12 और पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की पुष्टि की है. इसी के साथ प्रभावित पोल्ट्री फार्मों की संख्या बढ़कर 16 हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा पक्षियों को मारने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को 1 हजार 291 पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई, जिसमें 1 हजार 266 पोल्ट्री पक्षी हैं. इसी के साथ बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों की संख्या बढ़कर 41 हजार 504 हो गई है.

पशुपालन विभाग की टीम पहुंची नंदुरबार

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने नवापुर में अंडे और मुर्गियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. नवापुर में 28 पोल्ट्री फार्म में कुल 9.50 लाख मुर्गियां हैं. बर्ड फ्लू की वजह से पोल्ट्री फार्म को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पशुपालन विभाग की 100 टीमें नंदुरबार पहुंच गईं हैं. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2006 में भी नवापुर में बर्ड फ्लू ने कहर बरपाया था. लेकिन साल 2006 की तुलना में इस साल नवापुर में बर्ड फ्लू का असर बहुत कम है.

महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर सतर्कता

हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में फ्लू के मामले रिपोर्ट होने के बाद जम्मू कश्मीर ने अलर्ट घोषित कर दिया है और प्रवासी पक्षियों के नमूने लेने शुरू कर दिए हैं. केरल में पक्षियों के संक्रामक रोग के प्रकोप के बाद पड़ोसी कर्नाटक और तमिलनाडु ने निगरानी बढ़ा दी है और दिशा-निर्देश जारी किए हैं. महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है. महाराष्ट्र की सीमा मध्य प्रदेश से लगती है. वहीं, कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र से लगने वाली सीमा पर स्थित जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button