WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अग्‍न‍िपथ के विरोध में बिहार में बवाल, बक्‍सर में रोकी ट्रेन, सड़क पर आगजनी

एसपीएन, पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. बक्सर में अग्निपथ के तहत 4 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करने की योजनाओं का विरोध करते हुए युवा रेलवे ट्रैक पर उतरे गए हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभ्यर्थियों ने कई ट्रेनों को रोक दिया.

फंसी रहीं ट्रेने, परेशान हुए यात्री

हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी रहीं. पटना-दिल्ली रेल मार्ग को घंटों जाम रखा गया. 45 डिग्री तपती गर्मी में लोग ट्रेन में फंसे होने के कारण काफी परेशान हुए. वहीं, पुलिस और जीआरपी ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं. घटना की मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबन्धक पहुंचे. जहां युवाओं को समझा-बुझाकर ट्रैक पर से जाम हटा गया और परिचालन शुरू कराया गया.

मुजफ्फरपुर में सड़क पर उतरे छात्र

वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इस योजना को लेकर सड़कों पर हंगामे की सूचना मिली है. कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया. छात्र हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आए. बिहार के आरा में भी ट्रेनों को रोका गया और उसपर पथराव किया गया है. बक्सर में सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली, कोलकाता लाइफलाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया.

पेंशन का बजट होगा कम

केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि नेता हो या विधायक सभी को 5 साल का समय मिलता है. हमारा 4 साल में क्या होगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button