कोर्ट से नहीं मिली लालू प्रसाद को राहत याचिका पर सुनवाई 19 फरवरी तक टली
एसपीएन, रांची। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद की सुनवाई करते हुए झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की पीठ ने जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है. अब मामले की सुनवाई की अगली तारीख 19 फरवरी की तय की गई है.
सुनवाई के लिए पहुंचे थे कपिल सिब्बल
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने ऑर्डर शीट जमा करने को लेकर कोर्ट से कुछ और समय की मांग की गई, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 19 फरवरी तक टाल दी. इस महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए कपिल सिब्बल भी पहुंचे थे. कयास लगाये जा रहे थे कि आज लालू यादव को बेल मिल सकती है लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हो सकी.लालू यादव के अधिवक्ताओं के मुताबिक लोअर कोर्ट की जितनी रिपोर्ट झारखंड हाई कोर्ट से मांगी गई थी, वह सारी रिपोर्ट उन्होंने कोर्ट में जमा कर दी है.
चार मामलों में लालू प्रसाद को मिली है सजा
लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले के पांच मामले चल रहे हैं चार मामलों में उन्हें सजा मिली है. तीन मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल गयी है. एक मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई जारी है. दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू प्रसाद ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट से जमानत देने का आग्रह किया है.
दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, बीते दिनों अचानक लालू यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल वे दिल्ली एम्स में ही इलाजरत हैं.