WhatsApp Icon Join on Whatsapp

बक्सर से भागलपुर के रास्ते झारखंड तक फोर लेन परियोजना की मंजूरी

एसपीएन, पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से भगलपुर के रास्ते झारखंड की सीमा तक 4 लेन पथ निर्माण परियोजना की मंजूरी का काम तेज हो गया है. इसके तहत मुंगेर से भगलपुर के बीच 1869.27 करोड़ रुपये की लागत से दो पैकेज में बनने वाली 57 किलोमीटर लंबी 4 लेनिंग के काम का निविदा निष्पादन अंतिम चरण में है. 918.38 करोड़ रुपये की लागत से प्रथम पैकेज में मुंगेर से खरिया गांव के जंक्शन तक लगभग 25 किमी 4 लेन पथ का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए वित्तीय बीड खोलने के बाद न्यूनतम निविदाकार के पक्ष में निविदा के निस्तार की कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार पैकेज तीन में भागलपुर बाईपास के शुरुआत से रसूलपुर तक 32 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, जिस पर 950.89 करोड़ रुपये की लागत आएगी. कार्य आवंटन के बाद काम पूरा करने की अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई है.

15 वर्षों तक अनुरक्षण करेंगे संबंधित संवेदक 

निर्माण के बाद अगले 15 वर्षों तक अनुरक्षण का काम संबंधित संवेदक करेंगे. नेशनल हाईवे अथारटी ने राज्य सरकार के अनुरोध पर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 के नए हरित क्षेत्र मार्ग रेखन पर 4 लेन सड़क निर्माण के लिए 4 पैकेजों में निविदा आमंत्रित की थी. पथ निर्माण मंत्री ने बताया पूर्वी बिहार और झारखंड के संथाल परगना इलाके के लिए अति महत्वपूर्ण इस परियोजना की मदद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास है कि गंगा नदी के दक्षिण बक्सर से पटना-मोकामा-मुंगेर-भगलपुर के रास्ते झारखंड सीमा तक 4 लेन सड़क बने. इस लक्ष्य की प्रगति में अब मात्र मोकामा-मुंगेर सेक्शन बाकी रह गया है. केंद्र सरकार ने इसके लिए भी विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन बनाना प्रारंभ कर दिया है. श्री पांडेय ने विभाग की ओर से राज्य में आधारभूत सरंचनाओं के विकास में भारत सरकार से प्राप्त हो रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस परियोजना जे निर्माण में राज्य सरकार की ओर से नेशनल हाईवे अथारिटी को पूरी मदद की जाएगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button