WhatsApp Icon Join on Whatsapp

उद्धव का काउंट डाउन शुरु, मंझधार में आघाड़ी सरकार, देवेंद्र ने फेंका पाशा

सुशील :  महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की बगावत से अल्पमत में आई उद्धव ठाकरे सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार रात राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सरकार के अल्पमत में आने की चिट्ठी सौंपी. सूत्र बताते हैं, राजभवन 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने का निर्देश दे सकता है.

नड्डा से मुलाकात के बाद लिया निर्णय

राज्यपाल से मिलने के बाद फडणवीस ने कहा, महाविकास आघाड़ी सरकार शिवसेना के 39 विधायकों की बगावत के बाद अल्पमत में है. हमने राज्यपाल से सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश देने की मांग की है. इससे पहले, फडणवीस ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तय हुआ कि भाजपा मंगलवार को ही कोश्यारी को चिट्ठी सौंप दे.

 ठाकरे साबित नहीं कर पाएंगे बहुमत

बताया जा रहा है कि भाजपा और शिंदे गुट के बीच सरकार गठन का फाॅर्मूला तय हो चुका है.  संख्याबल को देखते हुए माना जा रहा है कि सीएम ठाकरे बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे. भाजपा ने सभी विधायकों को मुंबई पहुंचने के लिए कहा है. बागी गुट के विधायक भी बृहस्पतिवार तक मुंबई लौट सकते हैं. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी भी मौजूद थे.

मिलेगा  8 कैबिनेट व 5 राज्यमंत्री पद

महाराष्ट्र की नई सरकार में फडणवीस को मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा 8 कैबिनेट व 5 राज्यमंत्री पद भी मिल सकते हैं. शिंदे गुट में अभी जो 9 मंत्री हैं, ऩई सरकार में इन सभी का पद बरकरार रहेगा. अन्य विधायक भी मंत्री बन सकते हैं. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से फिर भावुक अपील की. उन्होंने कहा, मुंबई वापस आइए, मेरे साथ बैठिए.

सुप्रीम कोर्ट जा सकती है शिवसेना

शिवसेना के सूत्रों ने कहा कि राजभवन से बहुमत साबित करने का आदेश जारी होने के बाद पार्टी इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है और पहले 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला होने की मांग उठा सकती है. शीर्ष अदालत शायद फ्लोर टेस्ट में हस्तक्षेप न करे. ऐसे में अब राज्यपाल को सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश देना होगा. माना जा रहा है कि बागियों में से कुछ विधायक आज मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button