न्यूजीलैंड पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में 6 खिलाडी कोरोना पॉजिटिव
पाकिस्तान से T-20 मैच दौरे पर न्यूजीलैंड पहुंचे क्रिकेट टीम में 5 खिलाडी सहित एक सहायक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वही न्यूजीलैंड के अधिकारीयों ने ये आरोप लगे है के पाकिस्तानी खिलाडी जरूरी नियमों का पालन नहीं कर हैं और अभी भी खुले आम घूम रहे है. अधिकारीयों ने कहा की अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रोटोकाल्स फॉलो नहीं करते हैं तो तो टीम को वापिस पाकिस्तान भेज दिया जायेगा .
डेस्क:हाल ही में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेलने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. अब खबर आ रही है की न्यूजीलैंड पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में से पांच खिलाड़ी और एक सहयोगी कोरोना के चपेट में आ गया. वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि खिलाड़ी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करते तो पूरी पाकिस्तानी टीम को वापस भेज दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला:
न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाने वाले हैं . परंतु, सीरीज के शुरुआत से ही कॉन्ट्रोवर्सी की बरसात होने लग गई है. बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं न्यूजीलैंड अथॉरिटीज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संक्रमित खिलाड़ी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं कर रहे और वो अभी भी खुले में घूम रहे हैं, ऐसे में ना ही वो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और ना ही आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं.
अथॉरिटीज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ख़िलाड़ी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करते तो पूरी की पूरी पाकिस्तानी टीम को जबरन वापस भेज दिया जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड अथॉरिटी द्वारा जारी की गई इस बयान से पाकिस्तान में वैसा ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है जैसे पाकिस्तान से उम्मीद की जाती रही है.
शोहैब अक्तर ने न्यूजीलैंड को धमकाया:
क्रिकेटर से यूट्यूबर बने मशहूर बॉलर शोएब अख्तर ने आरोप लगाते हुए कहा है कि न्यूजीलैंड ने उनके खिलाड़ियों के साथ बुरा वक्त बर्ताव किया है. उन्होंने आगे कहा की न्यूजीलैंड को इस बात के लिए धन्यवाद कहना चाहिए कि इस कोरोना वायरस के बीच भी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सीरीज में शामिल होने के लिए न्यूजीलैंड गई है. ऐसे में न्यूजीलैंड को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और दूसरे विज्ञापनों से कमाई होगी. और न्यूजीलैंड को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का शुक्रगुजार होना चाहिए.
3 माह पहले न्यूजीलैंड हो चुका था कोरोना मुक्त:
जहां पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है वहीं न्यूजीलैंड 3 महीने पहले ही कोरोना मुक्त हो चुका था. ऐसे में संक्रमित खिलाड़ियों के द्वारा प्रोटोकॉल को फॉलो ना करना न्यूजीलैंड को नागवार गुजर रहा है.
अथॉरिटीज ने की चिंता जताई है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों की गलतियों की वजह से अब पूरे देश में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.