यूपी पंचायत चुनाव में परचम लहराने के बाद योगी ने स्वीकार किया ओवैसी की चुनौती
एसपीएन, लखनऊ: प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले हुए सत्ता के सेमीफाइनल में भाजपा ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. अब तक के परिणामों के मुताबिक, भाजपा ने कुल 75 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि सपा ने पांच और रालोद ने एक सीट पर फतह हासिल की. 75 में से 22 अध्यक्ष पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिसमें 21 सीटें भाजपा और एक सीट सपा के खाते में गई।
भाजपा उत्तर प्रदेश में बनाएगी सरकार
परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी हमारे देश के एक बड़े नेता हैं. अगर उन्होंने बीजेपी को चुनौती दी है तो बीजेपी के कार्यकर्ता ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली है. इसमें कोई शक नहीं है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. परिणाम के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी. अखिलेश यादव के आरोप का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा, भाजपा जब लोकसभा चुनाव जीती थी, तब ईवीएम पर आरोप लगे थे. भाजपा जीते तो ईवीएम या प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप और सपा जीते तो उनकी मेहनत?
तीन दशक बाद मैनपुरी में सपा हुई बेदखल
सियासी नजरिये से सबसे रोचक मुकाबला मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में हुआ. तीन दशक से सपा के कब्जे में रही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा ने छीन ली. इसी तरह, बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय ने बतौर भाजपा प्रत्याशी, हाथरस में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया. अलीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चचेरी बहन और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन अर्चना यादव (सपा प्रत्याशी) चुनाव हार गईं. भाजपा की विजय सिंह यहां से विजयी हुईं.
2016 में सपा ने जीती थी 63 सीटें
बता दें कि 2016 में सपा ने रिकॉर्ड 63 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसे बीजेपी ने तोड़ दिया है. यही नहीं, यूपी में 22 जिलों में निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गए. इसमें से 21 सीट बीजेपी और एक सीट(इटावा) समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी. अगर बीजेपी के हिसाब से देखें तो उसने अवध क्षेत्र में 13 में से 13, पश्चिम में 14 में से 13, ब्रज में 12 में से 11, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में 14 में से 13, काशी में 12 में से 10 और गोरखपुर क्षेत्र में 10 में से 7 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना परचम लहराया है. यही नहीं, सीएम योगी ने इसे बीजेपी की प्रचंड जीत करार दिया है.