WhatsApp Icon Join on Whatsapp

फिंगर आठ से पीछे जाएगा चीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सभा में दी जानकारी

संसद के बजद सत्र के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में भारत चीन की हालिया स्‍थिति पर राज्यसभा में बयान देते हुए राज्यसभा में रबताया कि पेंगोग लेक क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं के पीछे हटाने का समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत दोनों पक्ष एलएसी पर आगे की सैन्य तैनाती को पीछे हटाएंगे.

दिल्ली, एसपीएन। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मैं इस सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस बातचीत में हमने कुछ भी खोया नहीं है. अभी भी एलएसी पर गश्त करने के बारे में कुछ मुद्दे बचे हैं. आगे की बातचीत में इन मुद्दों को सुलझाने पर ध्यान रहेगा. राजनाथ सिंह ने कहा भारत ने चीन को हमेशा यह कहा है कि द्विपक्षीय संबंध दोनों पक्षों के प्रयास से ही विकसित हो सकते हैं, साथ-साथ ही सीमा के प्रश्न को भी बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है.

ऊंची चोटियों पर हमारे सैनिक मौजूद

रक्षा मंत्री ने कहा कि एलएसी पर शांति और र्धेर्य में किसी प्रकार की प्रतिकूल स्थिति का हमारी द्विपक्षीय संबंध पर बुरा असर पड़ता है. कई उच्च स्तरीय संयुक्त बयानों में भी यह जिक्र किया गया है कि एलएसी और सीमाओं पर शांति और धीरज कायम रखना द्विपक्षीय संबंधके लिए अत्यंत आवश्यक है. हमारी सशस्त्र सेनाओं की ओर से भी भारत की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्‍त और प्रभावी जवाबी कदम उठाए गए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि एलएसी पर ऊंची चोटियों पर हमारे सैनिक मौजूद हैं.

एक इंच जमीन किसी को नहीं लेने देंगे

चीन की ओर से पिछले साल एलएसी के आसपास घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सैनिकों ने नाकाम किया. हम एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देंगे. भारतीय सेनाएं अत्यंत बहादुरी से लद्दाख की ऊंची दुर्गम पहाडि़यों और कई मीटर बर्फ के बीच में भी सीमाओं की रक्षा करते हुए अडिग हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय सेनाओं ने इन सभी चुनौतियों का डट कर सामना किया है और अपने शौर्य एवं बहादुरी का परिचय दिया.

एलएसी पर हमारे सैनिकों पलड़ा भारी

राजनाथ सिंह ने राज्‍यसभा में बताया कि चीन फिंगर 8 के पूरब तक रहेगा, भारत फिंगर 3 पर रहेगा. एलएसी पर ऊंची चोटियों पर हमारे सैनिक मौजूद हैं. एलएसी पर हमारा पलड़ा भारी है. पिछले साल तक हम फिंगर 8 पर अपना दावा करते रहे थे. अब हम फिंगर 3 पर रहेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने इस बार भी यह साबित करके दिखाया है कि भारत की संप्रभुता एवं अखंडता की रक्षा करने में वे हर चुनौती से लड़ने के लिए तत्पर हैं. हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button