WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अब राम रहीम की अटेंडेंट नहीं बन पाएगी हनीप्रीत, कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

 

एसपीएन, चंडीगढ़। रेप के मामले में दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की राजदार और सबसे करीबी हनीप्रीत अब अस्पताल में उसकी देखभाल नहीं कर पाएगी क्योंकि डेरा चीफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में राम रहीम का इलाज चल रहा है, जहां रविवार को उसे भर्ती कराया गया था. इससे पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उसे रोहतक की सुनारिया जेल से पीजीआईएमएस में भी भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में अटेंडेंट के तौर पर कराया था रजिस्टर

राम रहीम जानकारी के मुताबिक राम रहीम को जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया जा सकता है, जहां अटेंडेंट की सुविधा नहीं मिलती है. इससे पहले हनीप्रीत ने अस्पताल में खुद को राम रहीम के अटेंडेंट के तौर पर रजिस्टर कराया था. हनीप्रीत ने अस्पताल में राम रहीम से मिलने की इजाजत भी ली थी और वह राम रहीम की खिदमत के लिए अस्पताल में मौजूद रहना चाहती है. हनीप्रीत ने अस्पताल में अपना एक अटेंडेंट कार्ड भी बनवाया था.

रोहतक से गुरुग्राम में किया था शिफ्ट

सुनारिया जेल के अधीक्षक सुनील सांगवान ने बताया कि राम रहीम की तबीयत से जुड़े सभी टेस्ट पीजीआईएमएस में नहीं किए जा सकते थे. सांगवान ने कहा कि बाद में जेल अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि मेदांता अस्पताल में जांच कराई जा सकती हैं. फिर राम रहीम को भारी पुलिस बल के बीच अस्पताल ले जाया गया. इससे पहले, अधिकारियों ने कहा था कि रोहतक में स्थित पीजीआईएमएस में राम रहीम के पेट का सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट किए गए थे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button