जीरो पर नपे चार बल्लेआज, 1 रन पर तीन विकेट, 16 गेंदों पर ही चेज हो गया टारगेट
एसपीएन, डेस्क : T20 मैच में सबसे कम स्कोर, टीम का ताश की पत्तों की तरह ढहना, ये सब सुना होगा. पर क्या कभी ये सुना है कि जो टारगेट है वो सिर्फ 16 गेंदों पर ही चेज हो गया. सोचिए कि लक्ष्य कितना छोटा रहा होगा कि विरोधी टीम को 3 ओवर खेलने की भी जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन, ऐसा हुआ है और ये नजारा देखने को मिला एशियन क्रिकेट काउंसिल के महिलाओं के टी20 चैंपियनशिप में.
मुकाबला था सिंगापुर बनाम यूएई
मुकाबला था सिंगापुर बनाम यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के बीच. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंगापुर की महिला टीम ने इतना छोटा स्कोर बनाया कि यूएई की महिलाओं ने उसे चेज करने के लिए सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया. साथ ही इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं गंवाना पड़ा. सिंगापुर की महिला टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ और सिर्फ 29 रन बनाए और 17.2 ओवर में ही वो ऑलआउट हो गईं. जवाब में यूएई की महिला क्रिकेट टीम ने केवल 2.4 ओवर में ही 30 रन ठोक बाजी अपने नाम कर ली.
29 रन पर ढेर हुई सिंगापुर की टीम
सिंगापुर की बल्लेबाजी की हालत इतनी खराब रही कि उसके बल्लेबाजों में से कोई भी दहाईं के आंकड़े को नहीं छू सका. 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए, मतलब जीरो पर ही डगआउट लौट गए. उसके बाद 3 बल्लेबाजों ने 1 रन से आगे का सफर तय नहीं किया. 5 रन दो बल्लेबाजों ने, 4 रन एक बल्लेबाज ने, जबकि सबसे ज्यादा 9 रन टीम की कप्तान शफीना महेश ने बनाए. इसके अलावा 3 रन एक्सट्रा से सिंगापुर को मिले और इस तरह से पूरी हुई 29 रन बनने की पटकथा.