WhatsApp Icon Join on Whatsapp

मेट्रो मैन ई श्रीधरन भाजपा में होंगे शामिल

एसपीएन । पद्म श्री, पद्म विभूषण से सम्मानित और टाइम मैगजीन के एशिया हीरो मेट्रो मैन ई श्रीधरन भाजपा में शामिल होंगे. इसकी घोषणा आज केरल बीजेपी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. भाजपा ने ई श्रीधरन से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. श्रीधरन आधिकारिक रूप से 21 फरवरी को होने वाली विजया यत्रा के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे. केरल में विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के लिए राज्य में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

तैयार की थी कोलकाता मेट्रो की संरचना

दिल्ली मेट्रो को ही श्रीधरन विकास की ऊंचाई पर नहीं ले गए बल्कि कोलकाता मेट्रो की संरचना भी उन्होंने ही तैयार की थी. कोंकण रेलवे में उत्कृष्ट योगदान के लिए भी उन्हें जाना जाता है. साल 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से नवाजा गया. टाइम मैगजीन भी उन्हें ‘एशिया का हीरो’ कह चुकी है. पलक्कड़ जिला के करूकापुथूर गांव मेंं श्रीधरन का जन्म हुआ था.

सरकारी स्कूल में ली शिक्षा

उनकी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई. सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री उन्होंने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से ली. शुरुआत में उन्होंने टीचिंग भी की, लेकिन यूपीएससी पास करने के बाद वो रेलवे में सेवाएं देने लगे. 1970 में कोलकाता मेट्रो जॉइन होने के बाद श्रीधरन के ‘मेट्रो मैन’ बनने की कहानी शुरू हुई थी. श्रीधरन 1995 से लेकर 2012 तक दिल्ली मेट्रो के प्रबंधन से जुड़े रहे.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button