WhatsApp Icon Join on Whatsapp

योग दिवस पर बोले पीएम, अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद पाने का साधन है योग

एसपीएन, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व योग दिवस के मौके पर सोमवार सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है. योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है. दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी और लॉकडाउन से उपजी समस्याओं के बीच इस साल के योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर वेलनेस’ रखा गया है.

कोरोना महामारी में उम्मीद की किरण योग

पीएम मोदी ने कहा आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है. जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था. कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना. योग ने लोगों को भरोसा जताया कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं.

एम योगा ऐप योग को देगा नया आयाम

पीएम ने कहा कि आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि अब विश्व को एम योगा ऐप की शक्ति मिलने जा रही है. इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे. भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है.

फ्रंटलाइन के योद्धाओं ने भी अपनाया योग

पीएम ने कहा कि जब मैं फ्रंटलाइन योद्धाओं और डॉक्टरों से बात करता हूं, तो वे मुझे बताते हैं कि उन्होंने योग को कोरोना के खिलाफ लड़ने का हथियार बनाया. उन्होंने न केवल अपनी सुरक्षा के लिए बल्कि रोगियों की भी सुरक्षा के लिए योग का उपयोग किया है. इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे. लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button