WhatsApp Icon Join on Whatsapp

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, एमएलसी प्रत्याशी पर एके-47 से किया था हमला

एसपीएन

सिवान के कुख्यात अपराधी और शहाबुद्दीन के मुख्य शूटर आजाद अली को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजघाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस बयान के मुताबिक, पिछले एक महीने से आजाद अली ने दिल्ली और एनसीआर को अपना ठिकाना बना रखा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम को इसके बारे में इनपुट मिली थी, जिसके बाद इसके ठिकाने पर छापेमारी की गई.

जिस वक्त इसे पकड़ा गया उस दौरान इसके पास .315 बोर की एक पिस्टल और 3 गोली मिली है. इस कुख्यात पर हत्या, रंगदारी, डकैती, धमकी देने, अपहरण के लिए फिरौती मांगने और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. यह वही आजाद अली है, जिसने 4 अप्रैल को सिवान में एमएलसी चुनाव खत्म होते ही वहां प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर हमला किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस कुख्यात के पकडे़ जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक बयान भी जारी किया है.

रईस खान को टारगेट कर उसके काफिले पर हमला करने के केस में सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित 8 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था और नामजद केस दर्ज किया था. इस केस की जांच के लिए अलग से एक एसआईटी बनाई गई थी. सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने भी दिल्ली में कुख्यात आजाद अली के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक, जल्द ही उसे दिल्ली से बिहार लाने की कवायद की जाएगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button