मीसा भारती और फैयाज अहमद होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार, कल भरेंगे पर्चा
एसपीएन, पटना : राज्यसभा चुनाव के लिए गुरुवार का दिन बिहार के लिहाज से काफी अहम रहा. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे.
फैयाज अहमद सबसे प्रबल दावेदार
10 जून को होने जा रहे राज्य सभा चुनाव में राजद की ओर से 2 उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इसमें एक सीट पर लालू यादव की बेटी मीसा भारती की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है, जबकि दूसरी सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. दूसरी सीट पर फैयाज अहमद सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. मीसा भारती पिता लालू प्रसाद यादव के साथ बुधवार देर शाम को दिल्ली से पटना पहुंची थीं. राजद के दोनों उम्मीदवारों ने गुरुवार को विधानसभा से राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म लिया.
शहाबुद्दीन की पत्नी को नहीं मिला टिकट
वहीं फैयाज के टिकट फाइनल होने पर सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी को राजद उम्मीदवार बनाए जाने की मांग को बड़ा झटका लग सकता है. फैयाज अहमद राजद के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. फैयाज मधुबनी जिले के विस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं. फैयाज अहमद मधुबनी के ही रहने वाले हैं. फैयाज अहमद दो बार विधायक रह चुके हैं. वह साल 2020 के विधानसभा चुनाव में हरिभूषण ठाकुर बचौल से हार गए थे.