इस वर्ष लक्ष्य से ज्यादा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण : स्वास्थ्य मंत्री
पटना, एसपीएन : इस वर्ष राज्य में चलाए गए सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीनाें चक्रों में लक्ष्य से ज्यादा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लक्ष्य से ज्यादा लाभुकों का टीकाकरण यह दर्शाता है कि विभाग के साथ समुदाय का समन्वय बेहतर और टीकाकरण को लेकर दोनों संवेदनशील हैं. शत-प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण के माध्यम से शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं में रोगों की रोकथाम को लेकर विभाग का प्रयास जारी है.
तीन चक्रों में चलाया गया अभियान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा पूर्ण टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए “सघन मिशन इंद्रधनुष” कार्यक्रम के तहत राज्य में 8 लाख 73 हजार 830 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया गया. पूरे प्रदेश में एक लाख 67 हजार 911 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया. विभाग की ओर से इस अभियान को तीन चक्रों में चलाया गया. सात से 13 मार्च तक पहला चक्र चला दूसरा चक्र चार से 10 अप्रैल तक तथा तीसरा चक्र दो मई से 13 मई तक चलाया गया. इस दौरान कुल 72 हजार 72 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया.