WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अग्निपथ पर बिहार से लेकर यूपी तक बवाल ट्रेनों पर पथराव, रेलवे ट्रैक पर की आगजनी

एसपीएन डेस्क :  केंद्र सरकार की अग्निपथ को लेकर आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की. वहीं बिहार के लखीसराय स्टेशन पर भी युवाओं ने स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया. उन्होंने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की और साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी बवाल काटा. वहीं बक्सर में भी युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया.

राजस्थान और झारखंड में भी प्रदर्शन

उधर, युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डुमराव स्टेशन के अगले और पिछले रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है. बता दें कि गुरूवार को भी बिहार में गुस्साई भीड़ ने 3 ट्रेनों में आग लगा दी थी. यही नहीं राजस्थान, बिहार, झारखंड, और उत्तर प्रदेश में भी युवाओं ने सड़क पर उतर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

वहीं विरोध प्रदर्शन के आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी. इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button