अग्निपथ योजना पर बिहार में बढ़ रहा उबाल डिप्टी सीएम के घर पर उपद्रवियों का हमला
एसपीएन, पटना : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर लगातार तीसरे दिन भी छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के घर पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया है. डिप्टी सीएम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बेतिया में उनके पैतृक घर पर उपद्रवियों ने हमला किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है.
उपद्रवियों के निशाने पर बीजेपी नेता
अब तक भारतीय रेलों में आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही थी, वहीं अब भाजपा के जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है. रेणु देवी अभी पटना में है है. डिप्टी सीएम के आवास में रहने वाले स्टाफ ने बताया कि भीड़ अंदर घुसना चाहती थी और घर का ताला तोड़ने की कोशिश की है
विधायक अरुणा देवी पर हमला
आपको बता दें कि गुरुवार को बीजेपी विधायक अरुणा देवी के काफिले और छपरा में बीजेपी के विधायक के घर पर उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान डिप्टी सीएम के घर के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गए हैं. आज सुबह से ही शहर में उपद्रवी तत्व जमकर उत्पात मचा रहे है. वहीं स्थिति को काबू में पाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटी है.
बख्तियारपुर में चली 20 राउंड गोली
वहीं पटना के बख्तियारपुर में ‘अग्निपथ’ को लेकर हुए बवाल के बीच करीब 20 राउंड फायरिंग प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई है. फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. इधर पटना के भिखना पहाड़ी के मुसल्लहपुर में प्रदर्शनकारी तोड़फोड़, मारपीट और बवाल कर रहे हैं. उपद्रवियों ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन में भी आग लगा दी.