कोचिंग संस्थान पुलिस की रडार पर, पर्दे के पीछे से आंदोलन को दे रहे हवा
एसपीएन, पटना : बिहार में अग्निपथ को लेकर हुए बवाल में पटना के कुछ कोचिंग सेंटरों की भूमिका भी सामने आई है. पटना डीएम ने इसका खुलासा करते हुए कहा गिरफ्तार उपद्रवियों के मोबाइल में इससे जुड़े कई वीडियो और मैसेज मिले हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेस करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
पटना सहित आसपास के जिलों में जहां भी प्रदर्शन हो रहा है वहां कोचिंग का बड़ा केंद्र है. सुरक्षा एजेंसियों को भी ऐसे लीडर की तलाश है जो पर्दे के पीछे से आंदोलन को हवा दे रहे हैं. छात्रों के गुस्से ने यह संकेत दे दिया है कि आआरबी एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन की तरह अग्निपथ के खिलाफ आंदोलन में भी उसी ट्रेंड पर काम हो रहा है. इस बार के आंदोलन में छात्रों में मुंह को कपड़े से कवर किया है जिससे उन्हें ट्रेस करना बड़ी चुनौती है.
300 से अधिक को किया गिरफ्तार
वहीं डीजीपी ने चेतावनी दी कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि पहले कभी नहीं हुई होगी. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 90 एफआईआर दर्ज की गई है. शनिवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि अब तक 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने कहा है कि उपद्रव करने वालों को ट्रेस कर गिरफ्तारी भी की जा रही है.