भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिला बम कागज का कचरा निकला, अटक गई थी प्रशासन की सांस
एसपीएन, भागलपुर: सोमवार की देर रात अफरा तफरी मच गई कि भागलपुर रेलवे जक्शन परिसर में बम मिला है. बमनुमा चीज को देखते ही स्टेशन पर भगदड़ मच गई. मौके पर सुरक्षाबल के साथ साथ, एफएसएल की टीमें पहुंची. विस्फोटक पदार्थ जैसी दिखने वाली चीज की जब जांच की गई तो वह कागज का पुलिंदा निकला.
स्टेशन पर भगदड़ मच गई
सोमवार की देर रात 12:05 बजे कार पार्किंग में ठेले पर चार-पांच लोग बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी लोगों ने 10-15 फीट की दूरी पर रस्सी से लपेटा और पाइप बंधा हुआ सामान देखा. बमनुमा वस्तु देते ही सभी के होश उड़ गए और एक साथ बम, बम चिल्लाने लगे. सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार वहां पहुंचे.
सुतली में लपेटा कचरा निकला
इनपुट जांच टीम ने जब बमनुमा चीज को खोल कर देखा तो प्लास्टिक की बोतल में सुतली लपेट कर फेंका गया कचरा निकला. तब पता चला कि ये किसी अराजकतत्व की हरकत है. दरअसल, किसी ने बताया भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर के जीआरपी थाना के सामने कार पार्किंग में बम है. इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और सभी दहशत में आ गए.
शराररती तत्वों की करतूत
काफी संख्या में रेलवे पुलिस भी वहां पहुंची. डर से कोई भी आगे बढ़ने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. कांवरिया पथ पर एफएसएल टीम ड्यूटी पर थे, मशीनों के साथ भागलपुर पहुंचे. पता चला शरारती तत्वों ने दहशत फैलाने के लिए बोतल को कागज से लपेटने के बाद सुतली से लपेट दिया था. बोतल में माचिस की तिलिया और कागज भरा हुआ था.
प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
इस बीच नाथनगर इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं. मुख्यालय को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बता दें कि फरवरी 2020 में नाथनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास पटरी पर डेटोनेटर बम मिला था. कुछ दिन बाद ही इसी स्टेशन परिसर में बम विस्फोट में एक अधेड़ की मौत हो गई थी. कुछ दिन पहले भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में बम मिलने से लोगों में दहशत का माहौल था.