बिहार के केंद्रीय व राज्य मंत्री अब दूहेंगे दूध, नित्यानंद राय का डिप्टी सीएम को चैलेंज
एसपीएन, पटना : बिहार में सियासी उठापटक और सरकार गठन तक नीतीश बनाम मोदी को लेकर खूब चर्चा हुई. लेकिन अब यह यह बयान बाजी दो यादवों के बीच शुरु हो गई है. एक तरफ हैं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तो दूसरी तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय. तेजस्वी ने जहां योगी स्टाइल में ठंडा करने की धमकी दी तो वहीं नित्यानंद ने तेजस्वी को भेड़ दुहने वाला यादव कह कर पलटवार किया है.
भेड़ का दूध दुहने वाले
तेजस्वी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय बोला कि अगर तेजस्वी में दम है तो हमारे साथ गाय भैंस का दूध निकाल ले कौन ठंडा होता है जनता देख लेगी. गुरुवार को समस्तीपुर जिले के दौरे पर आए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के बयान पर जबरदस्त हमला बोला है. नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे भेड़ का दूध दुहने वाले यादव हैं, लेकिन मैं यह नहीं कर सकता हूं. गृह राज्य मंत्री ने कहा जरुरत पड़ी तो तेजस्वी यादव से पूछने के लिए पटना चलेंगे. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि तोरा से कौन मुंह लगाए जाए… हमरा तो देश की सीमा की सुरक्षा करेला है…की. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कह कर देश के 87 करोड़ रूपए अपने क्षेत्र के किसानों के लिए लेकर आया. लेकिन तेजस्वी यादव आप केतना 87 करोड़ लेकर अपने घर चले गए, हमको का ठंडा करिएगा.
भगवान श्री कृष्ण के वंशज
मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का बिना नाम लिए कहा था केंद्र सरकार के मंत्री बिहार में जो खेला करना चाहते हैं, वो संभल जाएं. यह बिहार है. दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा, यहां सब ठंडा कर दिया जाएगा. तेजस्वी यादव यह प्रतिक्रिया राजद नेताओं के घर सीबीआइ की छापेमारी के बाद दी थी. तेजस्वी के बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है और नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नित्यानंद राय असली गौपालक यादव हैं. निखिल आनंद ने कहा, “बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है. तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद राय गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं. भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव की चेतावनी को गीदड़ भभकी करार दिया.