टीएमसी, टीआरएस के बाद कांग्रेस का किसानों को समर्थन, आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
इस बीच दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की पंचायत शुरू हो गई है. किसान 8 दिसंबर को भारत बंद’ और 9 दिसंबर को सरकार के साथ होने वाली छठे दौर की बातचीत के लिए रणनीति बना रहे हैं.
नई दिल्ली, एसपीएन। नए किसान कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन का रविवार को 11वें दिन रणनीति को लेकर किसान संगठनों के बीच बैठक चल रही है. तृणमूल कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के बाद कांग्रेस ने किसानों के समर्थन भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं, पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने किसानों को गर्म कपड़े मुहैया कराने के लिए दिलजीत ने एक करोड़ रुपए दिए हैं.
भारत बंद का समर्थन करेगी टीआरएस
तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस चीफ के. चंद्रशेखर राव ने किसान आंदोलन के समर्थन करते हुए कहा उनकी पार्टी 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद में किसानों को पूरा समर्थन देगी. इससे पहले पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी किसानों के साथ होने का दावा किया. किसानों ने कहा कि अगर तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए गए तो 8 दिसंबर को भारत बंद करेंगे.
5वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही
शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 5वें दौर की बैठक के बाद भी सरकार और किसानों के बीच बात नहीं बनी और सरकार ने अपना प्रस्ताव तैयार करने के लिए 4 दिन और मांगे थे. बैठक के दौरान किसान नेता 3 सवालों पर हां या ना में जवाब जानने के लिए अड़ गए, अब अगली बैठक 9 दिसंबर को होगी. किसानों का कहना है जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक हम दिल्ली से जाने के पक्ष में नहीं हैं.
देशभर में जारी रहेगा एमएसपी
बंद के दिन किसान संगठनों के कार्यकर्ता कई शहरों में चक्का जाम कर सकते हैं. किसानों के इस बंद को राजनीतिक पार्टियों से भी समर्थन मिल रहा है. वहीं कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने किसानों के बंद का समर्थन करने का फैसला किया है. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा है सरकार कृषि कानूनों में संशोधन के लिए तैयार है, लेकिन हम कृषि कानूनों को वापस नहीं लेंगे. देशभर में एमएसपी भी जारी रहेगा.