नेता हुए नजरबंद, पुलिस लॉक-अप में विधायक का राम धुन, यातायात बाधित, पुलिस ने भांजी लाठियां

दिल्ली में ओला और ऊबर जैसी ऐप आधारित टैक्सी चालकों के अधिकतर सदस्य हड़ताल पर रहे, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई.
एसपीएन,नई दिल्ली।किसानों के भारत बंद का देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग असर पड़ा है. कहीं यातायात बाधित हुई तो कहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच छोटी-छोटी झड़पें भी हुईं. कांग्रेस विधायक जशुभाई पटेल और उनके समर्थकों को अरावली जिले में पुलिस ने जब हिरासत में लिया गया तो वे पुलिस लॉक-अप में ‘राम धुन’ का जाप करने लगे.
नजरबंदी का आरोप लगा आप का धरना
आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास में नजरबंद करने का आरोप लगा कर आईटीओ चौराहे के पास धरने पर बैठ गए. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने सीएम आवास के एंट्री गेट की तस्वीर ट्वीट कर कहा कि नजरबंदी का दावा बिल्कुल गलत है. सीएम कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. आप के कार्यकर्ता झूठी अफवाह फैला कर सहानुभुति बटोरना चाह रहे हैं.
बॉर्डर पर मौजूद रहे किसान नेता राकेश टिकैत
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने गाजियाबाद मेरठ एक्सप्रेस-वे पर धरना दिया, जिसके चलते हाई-वे पर चल रही गाड़ियों को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान एम्बुलेंस को आने जाने की आजादी थी. किसान नेता बीएम सिंह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे, जबकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी बॉर्डर पर मौजूद रहे. सपा कार्यकतार्ओं ने प्रयागराज में रेलवे स्टेशन के आउटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.
सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां
बस्ती में भारत बंद आंदोलन के समर्थन में गांधीनगर पक्के बाजार में दुकान बंद कराने निकले सपाइयों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई. लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के पास बैरिकेडिंग कर विधानसभा मार्ग और हजरतगंज में अतिरिक्त बलों की तैनाती की. है। अलीगढ़ में साप्ताहिक बंदी के दिन भारत बंद का बाजारों में कोई असर नहीं दिखा. मुस्लिम इलाकों के भी बाजार खुले हैं.
भारत बंद का गोवा में रहा आंशिक असर
किसानों के समर्थन में भारत बंद का गोवा पर कोई असर नहीं पड़ा. निजी और सरकारी दफ्तर, बाजार और सार्वजनिक परिवहन सभी सामान्य रूप से चालू रहे. राज्य में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हड़ताल का समर्थन करने वाले व्यापारी संघों के प्रमुख और राजनीतिक दलों के प्रमुख पणजी शहर के चौक पर इकट्ठा होकर केंद्र सरकार की निंदा की.
केंद्रीय कृषि मंत्री के आवास पर विरोध प्रदर्शन
ग्वालियर में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. यहां किसान संगठनों के साथ कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़कों पर निकले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजारों में रैली निकाली. वैसे ग्वालियर के बाजार मंगलवार को बंद रहते है, इसलिए अधिकांश बाजार बंद रहे.
पश्चिम बंगाल में भारत बंद का दिखा असर
पश्चिम बंगाल में ‘भारत बंद’ का असर देखने को मिला है. प्रदर्शनकारियों ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बड़े व्यवसायियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का पुतला जलाया. लेक टाउन और बांगुर के पास सड़क अवरुद्ध कर वाम मोर्चा समर्थित संगठन बंद के समर्थन में कोलकाता के जादवपुर बस स्टैंड क्षेत्र में एकत्र हुए. कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में ट्राम और बस सेवाओं को भी बाधित कर दिया गया.