WhatsApp Icon Join on Whatsapp

सिद्धू खोल रहा लाल किले का राज, झंडा फहराने में अपनी संलिप्तता से किया इनकार

एसपीएन, नई दिल्ली । 26 जनवरी को हुई लाल किले की घटना के मामले में गिरफ्तार अभिनेता दीप सिद्धू पूछताछ में पुलिस को अलग अलग तर्क दे रहा है. सिद्धू ने पहले तो 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसानों के प्रदर्शन स्थल पर था लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था.

लोगों को देखकर वह भी पहुंचा लाल किला

पूछताछ में सिद्धू ने स्वीकार किया वह लाल किला गया था. इसके साथ ही उसने यह भी दलील दी कि अन्य लोगों को देखकर वह भी लाल किले पर गया था. उसका कोई गलत इरादा नहीं था ना ही उसने झंडा फहराने के लिए उसने भीड़ को नहीं उकसाया था. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लालकिले की घटना के बारे में पूछताछ की. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

हरियाणा के करणाल बाइपास से हुआ था गिरफ्तार

उससे एक दिन पहले उसे लालकिला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसे अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था. सिद्धु ने कहा 26 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लालकिले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और मैसेज थे. वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और एक बजे लाल किला पहुंचा. उसने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने के दौरान हुई हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया.

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर कर रहे पूछताछ

जब उससे लालकिले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया. पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह और डीसीपी मोनिका भारद्वाज खुद भी शामिल थी. इसके अलावा किसी बड़ी साज़िश की आशंका को ध्यान में रखते हुए आईबी के अधिकारी भी दीप सिद्दू से पूछताछ करने के लिए पहुंचे थे. पुलिस अभी सिर्फ दीप सिद्धू से 26 जनवरी का हिसाब ले रही है कि वह 26 जनवरी वाले दिन यानी जिस दिन हिंसा हुई वह कहां कहां गया था.

अलग-अलग रास्तों से पहुंचा था लाल किला

दीप सिद्धू गाड़ी में सवार होकर अलग-अलग रास्तों से लाल किले पहुंचा था और वहां पहुंचने के बाद वो फेसबुक लाइव करने लगा. इसके बाद वह वापस सिंघु बॉर्डर चला गया. दीप सिद्धू को लगने लगा था कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है लिहाज़ा वो सिंघू बॉर्डर से निकल कर हरियाणा और पंजाब में जाकर छुप गया. पुलिस दीप सिद्धू द्वारा दिए गए बयानों की सत्यता की जांच कर रही है कि वह कितना सच बोल रहा है. मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

 

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button