बिहार में हाईवे किनारे खुलेगी दुकान, पर्यटन विभाग देगा 50 लाख सरकारी अनुदान
एसपीएन, पटना: जो उद्यमी हाइवे के किनारे अपनी दुकान खोलना चाहते हैं, ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिहार सरकार उन्हें अनुदान देने जा रही है. ऐसा ढाबा खोलने वाले लोगों को 50 लाख रुपये का अनुदान मिलेगा.
प्रीमियम व स्टैंडर्ड सुविधा से लैस ढाबा
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने अगले 3 सालों में पर्यटन केंद्रों को जोड़ने वाली सभी सड़कों पर 150 से अधिक लग्जरी ढाबा रेस्तरां और सुविधा केंद्र खोलने की योजना तैयार की है. विभाग ने कहा है कि इन 23 रूटों पर 40 प्रीमियम और स्टैंडर्ड सुविधा से लैस ढाबा रेस्तरां खोले जाएंगे, जबकि 60 बुनियादी सुविधा वाले ढाबा रेस्टोरेंट भी खोलने की योजना है.
23 मार्गों को किया गया है चिन्हित
इसके लिए विभाग द्वारा पर्यटन केंद्रों तक जाने वाले 23 मार्गों को चिन्हित कर लिया गया है. इसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर और कुशीनगर को जोड़ने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरकार की योजना है कि पहले से चल रहे ढाबे को और भी सुविधा दी जाएगी. आपको बता दें कि ये रूट सबसे लंबा है और यही से यूपी की सीमा शुरू होती है और बंगाल तक जाती है.
लग्जरी सुविधा केंद्र की योजना
पर्यटन विभाग के मुताबिक, इस रूट में तीन प्रीमियम स्टैंडर्ड और 4 बेसिक सुविधा वाले ढाबा रेस्तरां खोले जाएंगे. वहीं पहले से संचालित 9 ढाबा को सुविधा युक्त बनाया जाएगा. मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज रोड पर 12 और भागलपुर, बांका, जमुई और वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज रूट पर 11-11 लग्जरी सुविधा केंद्र खोलने की योजना है.